हरि नगर के विधायक जगदीप सिंह ने वापस लिया इस्तीफा, AAP में ही बने रहेंगे


नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए टिकट काटे जाने से नाराज होकर आम आदमी पार्टी छोड़ने के कुछ ही दिनों बाद, हरि नगर के निवर्तमान विधायक जगदीप सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाह पर अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। सिंह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राजकुमारी ढिल्लों के साथ शुक्रवार को एक जनसभा में शामिल हुए। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आने वाली राजकुमारी ढिल्लों को पार्टी ने इस विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है। उन्होंने फोन पर बताया, ‘‘मैंने सोचा कि पार्टी के साथ रहना बेहतर है। आप नेतृत्व और मुख्यमंत्री ने मुझे पार्टी के साथ रहने की सलाह दी। इसलिए, मैंने सोचा कि हमने पिछले कुछ वर्षों में अच्छा काम किया है इसलिए मुझे पार्टी से जुड़े रहना चाहिए।’’ गौरतलब है कि सिंह ने टिकट काटे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पिछले हफ्ते आप छोड़ दी थी। सूत्रों ने बताया कि सिंह शिरोमणि अकाली दल के संपर्क में थे और उसमें शामिल होने की योजना बना रहे थे, लेकिन शिअद ने संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी पर अपने रुख को लेकर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। फिर उन्होंने एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था लेकिन उन्होंने इसे बाद में वापस ले लिया।