भभुआ 17 जनवरी (वार्ता) बिहार में कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के सोनहन गांव से पुलिस ने आज दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर सोनहन गांव निवासी गणेश चौबे के घर छापेमारी की गयी। इस दौरान गणेश चौबे और उसके साथी भूटेली को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक देशी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।
हथियार के साथ दो लोग गिरफ्तार