हत्या की जांच संबंधी याचिका पर बंगाल सरकार से जवाब तलब

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (वार्ता)। उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता की हत्या की जांच सम्बन्धी याचिका पर राज्य सरकार से सोमवार को जवाब तलब किया।



मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने मृतक नेता दुलाल कुमार के परिजन की याचिका पर राज्य सरकार को नोटिस जारी करके जवाब देने का निर्देश दिया।



न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को विस्तृत जवाब के लिए चार सप्ताह का समय दिया है। याचिकाकर्ता ने दुलाल की हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की न्यायालय से मांग की है। दुलाल का शव जून 2018 में पुरुलिया जिले में बिजली के एक ट्रांसमिशन टॉवर से लटका हुआ पाया गया था।