इजरायली सैनिकों के साथ झड़प में 20 फिलीस्तीनी घायल


यरुशलम 25 जनवरी (स्पूतनिक)। इजरायल की राजधानी यरुशलम के बाहरी क्षेत्र में इजरायली सेना के साथ हुई हिंसक झड़पों में करीब 20 फिलीस्तीनी नागरिक घायल हो गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन रेड क्रिसेंट के प्रवक्ता ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा , “ यरुशलम के बाहरी इलाके बेत हनीना में आज रात इजरायली सैनिकों के साथ हुई झड़पों में 19 फिलीस्तीनी नागरिक घायल हो गए।”
कई दशकों से इजरायल और फिलीस्तीनी नागरिकों के बीच संघर्ष जारी है। फिलीस्तीनी लोग वेस्ट बैंक, पूर्वी यरुशलम और गाजा पट्टी पर पूर्ण रूप से अपना नियंत्रण बनाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। इन क्षेत्रों पर आंशिक रूप से इजरायल का कब्जा है।
गौरतलब है कि फिलीस्तीनी लोगों ने 30 मार्च 2018 को ‘द ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न’ नाम से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की थी, जिसके बाद से लगातार प्रत्येक शुक्रवार को फिलीस्तीनी नागरिकों और इजरायली सैनिकों के बीच झड़पें हो रही हैं।