इंडिगो ने कॉमेडियन कुणाल कामरा पर छह महीने की रोक लगाई


नयी दिल्ली। इंडिगो ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के इस निजी एयरलाइन से सफर करने पर मंगलवार को छह महीने की रोक लगा दी। एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुंबई से लखनऊ के लिए उड़ान 6 ई 5317 में हुई ताजा घटना के आलोक में हम यह सूचित करना चाहते हैं हम श्रीमान कुणाल कामरा के इंडिगो से सफर करने पर छह महीने की अवधि के लिए रोक लगाते हैं क्योंकि विमान में उनका अस्वीकार्य व्यवहार था।’’


इंडिगो ने कहा, ‘‘इस तरह, हम अपने यात्रियों को सलाह देना चाहते हैं कि वे विमान में व्यक्तिगत छींटाकशी करने से बचें क्योंकि यह साथ में सफर करने वाले यात्रियें की सुरक्षा को संभवत: जोखिम में डाल सकता है।’’ कामरा ने मुंबई से लखनऊ के लिए इंडिगो की एक उड़ान में रिपब्लिक टीवी के संपादक को परेशान किया। कामरा द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो क्लिप में स्टैंड अप कॉमेडियन गोस्वामी से यह पूछते हुए देखे जा सकते हैं कि ‘‘वह कायर हैं या पत्रकार हैं।’’