मुंबई 13 जनवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इंडियन सुपरहीरो बनना चाहती है।
तापसी पन्नू को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुये एक दशक हो गया हैं। तापसी ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड में भी अपनी सशक्त पहचान बनायी है। उन्होंने अपने अबतक के करियर के दौरान थ्रिलर, ड्रामा, ऐक्शन, स्पोर्ट्स, रोमांटिक, कॉमिडी और बायॉपिक हर तरह के किरदार निभाए हैं।
तापसी से पूछा गया कि अब वह किस तरह का किरदार निभाना चाहती हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं इंडियन सुपरहीरो बनना चाहती हूं। मैने इस तरह का किरदार अभी तक नहीं निभाया है।”
तापसी की आने वाली फिल्मों में 'थप्पड़' 'हसीन दिलरुबा', 'रश्मि रॉकेट' और फिर इंडियन क्रिकेटर मिताली राज की बायॉपिक शामिल है।
इंडियन सुपरहीरो बनना चाहती है तापसी पन्नू