इटावा और ग्वालियर के बीच अक्टूबर से इलेक्ट्रिक रेलगाडियो का होगा संचालन

इटावा, 31 जनवरी(वार्ता)। उत्तर प्रदेश और मध्ययप्रदेश के बीच इटावा-ग्वालियर रेलमार्ग पर अक्टूबर से इलेक्ट्रिक रेलगाड़ियो का संचालन शुरू हो जायेगा।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कोर अनूप मिश्रा ने शुक्रवार को यहाॅ बताया कि इटावा-ग्वालियर रेल लाइन पर लगभग 310 करोड की लागत से विद्युतीकरण का कार्य कराया जा रहा है। गत मार्च में इसका सर्वे पूरा हो गया था और मई से काम भी शुरु हुआ। उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर 310 करोड खर्च किए जा रहे हैं। बाद में इसकी धनराशि और भी बढ सकती है।
झांसी डिवीजन के पीआरओ मनोज कुमार ने कहा कि ग्वालियर से इटावा तक का काम झांसी डिवीजन की देखरेख में हो रहा है, जबकि इटावा से मैनपुरी व फर्रुखाबाद तक विद्युतीकरण इलाहाबाद डिवीजन के अधीन होगा। उन्होने बताया कि ग्वालियर के बिरला नगर से इटावा तक 115 किलोमीटर रेल लाइन पर सितम्बर तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा । दूसरे चरण में इटावा से मैनपुरी व तीसरे चरण में मैनपुरी से फर्रुखाबाद तक विद्युतीकरण का कार्य कराया जाएगा। इस काम को कराने की जिम्मेदारी भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड को सौंपी गई है। चम्बल पुल से लेकर ग्वालियर तक पिलर खड़े करने के लिए फाउंडेशन बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
उन्होने बताया कि इटावा ग्वालियर रेलमार्ग का सितम्बर तक विद्युतीकरण पूरा कर लिया जाएगा । ऐसा होने से जहां धुआं छोडती डीजल गाडियों के प्रदूषण से निजात मिलेगी वहीं यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा ।