इटावा में 42 लाख की शराब बरामद, प्रधान समेत दो तस्कर गिरफ्तार

इटावा, 23 जनवरी (वार्ता)। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की उसराहार पुलिस ने दो शराब तस्करो को गिरफतार कर उनके कब्जे से 610 पेटी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब 42 लाख रूपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऊसराहार पुलिस ने विशेष पुलिस बल के साथ संयुक्त रुप से चेकिंग के दौरान बुधवार रात पालन अड्डा के पास मिनी ट्रक में मुर्गी दाने में 600 पेटी और कार में 10 पेटी शराब बरामद की। मौके से दो तस्कारों इटावा निवासी हिम्मत गांव के प्रधान प्रहलाद सिंह यादव उर्फ दशरथ उर्फ पप्पू और जींद हरियाणा निवासी अजय सरोज को गिरफतार कर लिया ।
उन्होंने बताया कि यह शराब हरियाणा से सस्ते में खरीदकर उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर बेचने के लिए लेकर जा रहे थे। आरोपियो बताया गया कि शराब तस्कारी के दौरान वो लोग पुलिस से बचने के लिए ट्रक के बाहर वाले हिस्से में मुर्गी का दाने के बोरे को लादकर ले जाते है जिससे पुलिस को चेकिंग के दौरान गुमराह किया जा सके । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार प्रधान के खिलाफ शराब तस्करी आदि के दस मामले इटावा और आसपास के थानो में दर्ज है । पकड़े गये आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।