इटावा, 31 जनवरी(वार्ता)। उत्तर प्रदेश के इटावा में दिल्ली हावडा रेलमार्ग पर शुक्रवार को नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में एक मवेशी के आ जाने से अप ट्रैक पर कुछ समय के लिये यातायात प्रभावित रहा।
रेलवे सूत्रों ने यहां बताया कि सुबह 1021 बजे गाडी संख्या 2816 डाउन नंदनकानन इटावा जंक्शन से पास हुई थी। जब यह ट्रेन खम्बा 1155/22-20 के पास पहुंची, इसी बीच ट्रैक पर घूम रहा एक मवेशी चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर इतनी तेज थी कि मवेशी का आधा शव शंट सिग्नल से टकराते हुए अप ट्रैक पर जा गिरा। नंदन कानन के ड्राइवर ने मवेशी टकराने की सूचना गेटमेन को दी। इसके बाद गेटमेन ने इटावा स्टेशन को मामले की जानकारी दी।
स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना व आरपीएफ के एसआई टीएस चाहर मौके पर पहुंचे। इसी बीच अप ट्रैक पर आ रही मालगाडी के ड्राइवर ने मवेशी के शव को देख लिया और ट्रेन रोक ली । लगभग आठ मिनट तक यह ट्रेन खडी रही। रेलवे के प्वाइंट्समैन, कीमैन व सफाई कर्मचारियों ने तुरंत ही ट्रैक साफ कराया, इसके बाद ट्रेनों का संचालन अप लाइन पर शुरु हो सका।
इटावा में नंदन कानन एक्सप्रेस से मवेशी टकराने से रेल मार्ग प्रभावित