इटावा, 18 जनवरी(वार्ता)। उत्तर प्रदेश में इटावा के फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र में शनिवार को तुलसीअड्डा मुहाल के पास एक प्लाट में विस्फोट होने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने यहां बताया कि फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र के तुलसीअड्डा मुहाल के पास दोपहर डेढ बजे अरुण कुशवाहा सर्दी से बचने के लिए अपने घर के सामने स्थित खाली प्लाॅट में आग जलाने के लिए गया था। उसी समय वहां पड़ी एक बोतल में तीव्र विस्फोट हो गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि विस्फोटक से भरी बोतल कहाॅ से आई इस मामले की जांच की जा रही है। जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर लगाया गया है। विस्फोट से घायल अरुण कुमार प्लंबर का काम करता है। उसको उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
इटावा : विस्फोट में एक युवक गंभीर रूप से घायल