पटना 29 जनवरी (वार्ता)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ लगातार बयान दे रहे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को आज जदयू से निष्कासित कर दिया गया।
जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के. सी. त्यागी ने यहां बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ लगातार बयान दे रहे राष्ट्रीय महासचिव एवं भारतीय विदेश सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी पवन वर्मा तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित पत्र भी जारी कर दिया गया है।
जदयू ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और महासचिव पवन वर्मा को किया निष्कासित