जौनपुर,29 जनवरी (वार्ता)। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में सरपतहां क्षेत्र में लखनऊ-बलिया मार्ग पर अनियंत्रित बोलेरों वाहन चाय की दुकान में घुस गई ,जिससे वहां बैठे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि दो गम्भीर रुप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में सरपतहां क्षेत्र के सारी जहांगीर पट्टी गांव निवासी संत कुमार गुप्ता की चाय की दुकान में मंगलवार रात करीब नौ बजे गांव के कुछ लोग दुकान पर बैठे चाय पी रहे थे। उसी दौरान सुल्तानपुर की तरफ से आई तेज रफ्तार बोलेरों अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई। उसकी चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गयाजहां 35 वर्षीय राजेन्द्र कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। राम सिंगार व लूटूर का जिला अस्पताल उपचार किया जा रहा है। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, पुलिस की तलाश कर रही है।
जौनपुर में चाय की दुकान में बोलेरो घुसने से एक व्यक्ति की मृत्यु,दो घायल