जौनपुर ,09 जनवरी उत्तर प्रदेश के जौंनपुर जिले में गांवों में अधूरे पड़े शौचालयों से नाराज़ जिलाधिकारी (डीएम) दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार को 70 ग्राम पंचायत अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में बेसलाइन सर्वे 2012 के तहत 565937 शौचालय निर्माण का लक्ष्य दिया गया था। सभी शौचालय का निर्माण शुरू हो गया और प्रशासन ने किश्त भी जारी कर दी,लेकिन जब दूसरी किस्त जारी करने की बात आई तो हीलाहवाली शुरू हो गई। किश्त न मिलने की वजह से गांव में बनाये जा रहे तमाम शौचालय अधूरे रह गए।
उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य रुके तो हल्ला मच गया और बात डीएम तक पहुंची,उन्होंने डीपीआरओ को बुलाकर इस सिलसिले में जानकारी हासिल की किश्त जारी न/न होने की बात सामने आई। इसपर उन्होंने तत्काल 70 जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
जौनपुर में डीएम ने 70 पंचायत अधिकारियों का रोका वेतन