जौनपुर में करंट लगने से हाथी की मृत्यु

जौनपुर , 01 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मीरगंज क्षेत्र में बुधवार को हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक हाथी की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने बताया कि अबरना गांव निवासी सभा शंकर पांडेय हाथी को लेकर गांव गांव घुमाकर लोगो को दर्शन कराते थे। आज सुबह भटहर गांव में स्थित साईनाथ मंदिर के पास हाथी को खड़ा किये थे कि बगल में लटकते 11 हजार वोल्ट का जर्जर तार से हाथी की सूंड टकरा गयी।
उन्होने बताया कि गंभीर रूप से घायल हाथी ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। करंट लगने से एक से डेढ़ फ़ीट तक हाथी की सूंड कट गई।