नयी दिल्ली 24 जनवरी (वार्ता)। योग गुरु बाबा रामदेव ने जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों तथा राष्ट्रीय राजधानी के शाहीन बाग में पिछले 40 दिनों से नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग को लेकर किए जा रहे आन्दोलन को समाप्त करने पर जोर देते हुये कहा कि छात्रों का काम प्रतिभा निखारना है ।
स्वामी रामदेव ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आन्दोलन करना राजनीतिक दलों का काम है और हिंसा ,अराजकता फैलाना और अन्दोलन करना छात्रों का काम नहीं हैं । छात्रों का कार्य प्रतिभा निखारना और चरित्र निर्माण करना है । छात्रों को देश के विकास में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिये ।
योग गुरु ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शहीद भगत सिंह की ‘आजादी’ के नारे तो ठीक हैं लेकिन जिन्ना की ‘आजादी’ के नारे देश के साथ धोखा एवं गद्दारी के समान है ।
जेएनयू छात्र और शाहीन बाग के लोग आन्दोलन समाप्त करें : रामदेव