नासिक 06 जनवरी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों पर हुए हमले के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की युवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र में नासिक के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यालय के सामने सोमवार को प्रदर्शन किया।
एनसीपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी और एनसीपी के कार्यकर्ताओं के बीच में तनाव की स्थिति भी बन गयी थी जिसे बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर आ कर नियंत्रण में किया। दोनों दलों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस ने एहितयातन इलाके में पुलिसकर्मियो को भी तैनात कर दिया है।
पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान एनसीपी और एबीवीपी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है तथा दंगा नियंत्रण दल की तैनाती भी की गयी है।
जेएनयू हिंसा मामले में एनसीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन