नई दिल्ली, 06 जनवरी केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार रात हुई जबरदस्त हिंसक घटना के संदर्भ में सोमवार को वहां के अधिकारियों से बातचीत की और इस समस्या को सुलझाने का प्रयास किया।
जेएनयू के प्रतिकुलपति प्रो. चिंतामणि महापात्र, रजिस्ट्रार डॉ. प्रमोद कुमार, रेक्टर (तीन) प्रो. राणा प्रताप सिंह और प्रॉक्टर प्रो. धनंजय सिंह ने श्री खरे से मुलाकात कर विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। श्री खरे ने पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। अधिकारियों ने सचिव को पूरी स्थिति का ब्योरा दिया और बताया कि किन हालात में यह घटना घटी।
गौैरतलब है कि कल हिंसा की घटना में 20 से अधिक छात्र और शिक्षक घायल हो गए थे, जिन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। बाद में उन सबको अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। इस घटना के बाद से जेएनयू में तनाव और दहशत का माहौल है। इस घटना के विरोध में पुलिस मुख्यालय के सामने छात्रों ने रात चार बजे तक धरना-प्रदर्शन किया।
जेएनयू: शिक्षा सचिव ने जेएनयू अधिकारियों से की बातचीत