जेपी नड्डा ने केजरीवाल पर साधा निशाना, पूछा- कहां है जन लोकपाल?


दिल्ली में इन दिनों चुनावी सीजन है और हर दल दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अरविंद केजरीवाल पर लोकपाल को लेकर राजनीति का आरोप लगाया है। नड्डा ने ट्वीट करके आरोप लगाया कि जो अपने गुरु अन्ना हजारे का नहीं हुआ वो किसका होगा। लोकपाल के मुद्दे को लेकर नड्डा ने कहा कि सशक्त जन लोकपाल का वादा था जिसके दायरे में मुख्यमंत्री भी आएंगे। ऐसा जन लोकपाल जिससे दिल्ली में रामराज्य ला देंगे, कहां है? याद करें, केजरीवाल ने अपनी पार्टी के आंतरिक लोकपाल एडमिरल राम दास को धक्के मारकर पार्टी ने निकाला था।बता दें कि इससे पहले भी जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए डीटीसी बसों की संख्या को लेकर सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा था।