काम किया मोदी ने, टोपी पहनी केजरीवाल ने : जावड़ेकर

नयी दिल्ली 28 जनवरी (वार्ता)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर आज आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली के विकास की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में रोड़े अटकाये और केन्द्र सरकार के कामों का झूठा श्रेय लूटा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “काम करे कोई और टोपी पहने कोई।” उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने केवल इश्तेहार देकर केन्द्र सरकार के कामों का श्रेय लूटा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नारा दिया है कि ‘अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल’। उन्होंने सवाल किया कि पूरे समय तो श्री केजरीवाल रोते रहे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें काम करने से रोक रहे हैं तो फिर पांच साल अच्छे कैसे बीते।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि श्री केजरीवाल की सरकार ने केन्द्र सरकार की योजनाओं में कैसे रोड़ा लगाया, यह दिल्ली की जनता को समझना जरूरी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो के चाैथे चरण में छह लाइनों के विस्तार की फाइल पर वित्तपोषण के तरीके को लेकर बेवजह का विवाद करके तीन साल लटकाये रखा। 12 राज्यों में मेट्रो रेल लाइन बनाने का काम हो रहा है। सभी राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है, लेकिन सभी जगह सही तरीके से काम हो रहा है लेकिन दिल्ली में रोड़ा अटकाया गया! इससे परियोजना में देरी हुई और लागत भी बढ़ गयी। बाद में अदालत के कहने पर विवाद थमा।
उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे की फाइल को कीकर के पेड़ों को लेकर लटकाये रखा। जबकि कीकर को छोड़ कर अन्य पेड़ स्थानांतरित किये जाएंगे। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि कीकर के पेड़ स्थानांनतरित करके पैसा बरबाद करने की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की फाइल वर्षों से दबा कर रखी हुई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में तीन साल पहले लगाये गये देश विरोधी नारों की जांच करके आयी रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करने की अनुमति नहीं दी। अगर अनुमति दे दी गयी होती तो शाहीन बाग कांड नहीं होता। केजरीवाल सरकार के फैसले से शाहीन बाग वाले देशविरोधी तत्वों को हौसला मिला।
उन्होंने कहा कि प्रदूषण कम करना दिल्ली सरकार की भी जिम्मेदारी है लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा निर्मित सड़कों की बुरी हालत है और उसकी धूल के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है।
श्री जावड़ेकर ने दिल्ली में प्रगति मैदान एवं द्वारका में विश्वस्तरीय सम्मेलन केन्द्रों का निर्माण, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, रैपिड रेल एवं मेट्रो के विस्तार, प्रगति मैदान भैरों मार्ग टनल अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। राममनोहर लोहिया, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एवं लेडी हार्डिंग अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ायीं गयीं हैं। युद्ध स्मारक एवं पुलिस स्मारक बनाया गया है। छोटे उद्यमियों को वस्तु एवं सेवा कर से छूट और वस्तु एवं सेवा कर देने वालों को 10 लाख रुपए का बीमा, छोटे कारोबारियों को मानधन की व्यवस्था और 1700 से अधिक अनधिकृत कालोनियों को वैधता प्रदान करना आदि इतने काम किये जितने दिल्ली की सरकार तक नहीं कर पायी।
उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है, नगर निगमों में भी भाजपा की सरकार और केंद्र भी भाजपा की सरकार होगी तो विकास और भी ज्यादा होगा।