काशी। बनारस के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को तगड़ा झटका लगा है। छात्रसंघ चुनाव के नतीजों में एबीवीपी के खाते में एक भी पद नहीं आया है। पिछले दो सालों से जीत हासिल करने वाली एबीवीपी को इस बार बड़ा नुकसान हुआ है। सभी पदों पर एनएसयूआई ने जीत हासिल की है।
एनएसयूआई को मिली इस जीत के तुरंत बाद ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि संपूर्णानंद संस्कृत विवि के छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई की चारों पदों पर विजय से मैं बहुत खुश हूँ। मुझे अपने छात्र साथियों पर गर्व है।
आपको बता दें कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और पुस्तकाल मंत्री सभी पदों पर एनएसयूआई ने जीत हासिल की। अध्यक्ष पद के लिए शिवम शुक्ला, उपाध्यक्ष के लिए चंदन कुमार मिश्र, महामंत्री पद के लिए अवनीश मिश्र और पुस्तकालय मंत्री के लिए रजनीकांत दुबे को चुना गया।
आज प्रियंका गांधी वाराणसी पहुंच गईं हैं। ऐसी संभावनाए जताई जा रही हैं कि वह विश्वविद्यालय पहुंचकर छात्रसंघ चुनाव में जीत हासिल करने वालों छात्रों से मुलाकात करेंगी।