कई देशों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे पोम्पियो


वाशिंगटन 19 जनवरी (स्पूतनिक) अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो जर्मनी में लीबिया समाधान पर बैठक के दौरान कई देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
श्री पोम्पियो मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फ़त्ताह सीसी,यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल और तुर्की के विदेशी मंत्री मेवलुत कैवुसोग्लू, जर्मनी के हेइको मास और संयुक्त अरब अमीरात के अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से भी मुलाकात कर सकते है।

विदेश मंत्री के निर्धारित कार्यक्रम में रूस के साथ हालांकि कोई भी द्विपक्षीय मुलाकात का उल्लेख नहीं है।