कन्नौज में बस में लगी आग 20 के जिंदा जलने की आशंका

कन्नौज 10 जनवरी  उत्तर प्रदेश में कन्नौज के छिबरामऊ थाना क्षेत्र में घने कोहरे के बीच ट्रक और निजी बस की टक्कर के बाद लगी आग से 30 से अधिक यात्री गंभीर रूप से झुलस गये जिनमें 20 लोगों की मृत्यु हो जाने की आशंका है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुये शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होने मृतकों के परिजनो को दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50-50 हजार रूपये की मदद की घाेषणा की है।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल घटनास्थल पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री को मौके पर पहुंचकर घायलों तथा पीड़ित परिजनों से मिलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी कन्नौज से घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट भी मांगी है।
पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि बस में करीब 45 यात्री सवार थे जिनमें से 21 को अस्पताल भेजा गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे में कितने लोगों की जाने गयी हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम गिलोय के निकट देर शाम करीब आठ बजे यह हादसा उस समय हुआ जब फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस और ट्रक में आमने-सामने भिड़न्त हो गयी। टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गयी जिसने देखते ही देखते बस को भी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में सवार कई यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचायी जबकि कई आग की लपटों में फंस गये। बस गुरसहायगंज स्थित एक निजी ट्रैवल कंपनी की बतायी जा रही है जो जयपुर जा रही थी। रास्ते में छिबरामऊ से भी कई सवारियां बस में सवार हुयी थी। गुरसहायगंज से बस अभी 26 किमी ही चल पाई थी कि छिबरामऊ से पांच किमी आगे जीटी रोड पर कोहरे की वजह से सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी।
दमकल की कई गाडियों ने मौके पर पहुंच कर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया हालांकि बस और ट्रक पूरी तरह जल चुके थे। हादसे के कारण जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया जो देर रात तक जारी था।