बल्लारी 06 जनवरी कर्नाटक के बल्लारी में सोमवार सुबह हुये सिलिंडर विस्फोट में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि संजीव नारायण कोटे के घर में गैस सिलिंडर में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना में मारे गये लोगों की पहचान पार्वती और उनकी बेटी हुलियम्मा के रूप में हुयी। घटना के समय दोनों रसोई में थे।
राहत और बचाव के लिये दमकल को घटनास्थल पर भेजा गया है।
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कर्नाटक में सिलिंडर विस्फोट में दो की मौत