कौशांबी में ट्रक की चपेट में आकर महिला की मृत्यु, तीन घायल

कौशांबी 04 जनवरी(वार्ता)उत्तर प्रदेश में कौशांबी के कोखराज क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में मोटरसाइकिल के आ जाने से एक महिला की मृत्यु हो गयी तथा दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहा बताया कि कोखराज क्षेत्र के पट्टीपरवेजपुर गांव निवासी सुमिल अपनी भाभी अंशु(30) तथा उनके दो बच्चों के साथ बलकरनपुर जा रहे थे। इस बीच इलाहाबाद- कानपुर मार्ग हवा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
इस हादसे में अशू की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसके दो बच्चे तथा देवर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक मौके से फरार हो गया है।