नयी दिल्ली, 31 जनवरी (वार्ता)। आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वयं को दिल्ली का बेटा बताने को लेकर आप और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुक्रवार को और तेज हो गई।
पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने बुधवार को श्री केजरीवाल को ‘आतंकवादी’ कहा था। इस पर श्री केजरीवाल ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में अपने को दिल्ली का बेटा बताते हुए जनता से इस पर फैसला करने को कहा था। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि श्री केजरीवाल का जन्म हरियाणा में हुआ था और वह अन्ना हजारे के धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गाजियाबाद से दिल्ली आते थे तो वह दिल्ली के बेटे कैसे हुए ।
श्री केजरीवाल ने आज इस पर पलटवार करते हुए कहा, “डाक्टर साहब , आपकी मुझसे नफरत है। आप मुझे गाली दीजिए। आप उत्तर प्रदेश और हरियाणा में पैदा हुए और दिल्ली में आकर बसे सब लोगों को पराया कैसे बोल सकते हैं? भाजपा के लिए वे पराये हैं। पर वे हमारे लिए तो दिल्ली परिवार का हिस्सा है। हम दिल्ली वालों ने उन सबको अपना लिया, अपना परिवार बना लिया।”