केजरीवाल को चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस


नयी दिल्ली, 30 जनवरी (वार्ता)। चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को नोटिस जारी किया।
आयोग ने श्री केजरीवाल को यह नोटिस भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली प्रदेश इकाई के नेता नीरज की ओर से 14 जनवरी को दर्ज की गयी शिकायत की जांच के बाद जारी की है। शिकायत में कहा गया था कि दिल्ली बार एसोसिएशन की ओर से तीस हजारी अदालत में मकर संक्रांति और लोहिड़ी पर्व के मौके पर 13 जनवरी को वकीलों के समक्ष श्री केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते घोषणा की थी। श्री केजरीवाल ने कहा था,“यदि अदालत परिसर मेें जमीन उपलब्ध कराई जाये तो यहां मोहल्ला क्लिनिक बनाया जाएगा।”
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा छह जनवरी को की गयी थी और उसी दिन से पूरे राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान होगा और परिणामों की घोषणा 11 फरवरी को की जाएगी।