खनन कर्मियों की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता: गंगवार
 


नयी दिल्ली, 28 जनवरी (वार्ता)। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने खनन कर्मियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता करार देते हुए मंगलवार को कहा कि वार्षिक आधार पर श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की व्यवस्था की जाएगी।



श्री गंगवार ने यहां 12 वें खनन सुरक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार ने कामकाजी स्वास्थ्य और कार्यस्थल पर संरक्षा स्थिति से संबंधित श्रम संहिता को संसद में पेश किया है। इस संहिता में खनन, विनिर्माण एवं निर्माण से संबंधित श्रमिकों के वार्षिक स्वास्थ्य की जांच किये जाने की व्यवस्था की गयी है।



उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार देता है और सकल घरेलू उत्पाद में इसका 2.6 प्रतिशत योगदान है।कार्यशाला को संबोधित करते हुए मंत्रालय में सचिव हीरालाल सामरिया ने कहा कि खनन उद्योग अन्य महत्वपूर्ण उद्योगों को कच्चा माल उपलब्ध कराता है। इसलिए खनन मजदूर देश की औद्योगिक व्यवस्था के आधार हैं। उनके स्वास्थ्य एवं संरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता।