ख्वाजा चिश्ती की दरगाह में कल बसंत पेश किया जायेगा


अजमेर, 30 जनवरी (वार्ता)। राजस्थान अजमेर की विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में शुक्रवार को बसंत पेश किया जायेगा।
ख्वाजा गरीब नवाज को पीले फूलों से बड़ा लगाव था, लिहाजा बसंत पंचमी के मौके पर मजार शरीफ पर बसंत पेश किये जाने की परम्परा है ।
दरगाह कमेटी के सूत्रों ने आज बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक दरगाह के शाही कव्वाल असरार हुसैन, दरगाह के निजामगेट से जुलूस की शक्ल में बसंत पेश करने के लिये सरसों के पीले फूलों का गुलदस्ता लेकर बसंती कलाम पेश करते हुए मजार शरीफ पहुंचेंगे। इस मौके पर दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन, अनजुमन सैय्यद जादगान एवं शेखजादगान के सदर और पदाधिकारी, अकीदतमंदों की मौजूदगी में उत्साह और उमंग के बीच गरीब नवाज की बारगाह में बसंत पेश करायेंगे। साथ ही मुल्क में कौमी एकता एवं भाईचारे की मजबूती के लिये सामुहिक दुआ की जायेगी ।