सोल 07 जनवरी (स्पूतनिक) दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने उत्तर कोरिया से अपने नेता किम जोंग उन की सोल दौरे की व्यवस्था जल्द से जल्द करने को लेकर हरसंभव प्रयास करने का आग्रह किया है।
श्री मून ने मंगलवार को टेलीविजन पर प्रसारित अपने संदेश में कहा,“मुझे उम्मीद है कि दक्षिण और उत्तर कोरिया एक साथ प्रयास कर सकते हैं ताकि श्री किम जोंग उन की पारस्परिक यात्रा को शुरुआती तारीख तय की जा सके।”
उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग मेंं वर्ष 2018 में सर्वश्री मून और किम जोंग के बीच हुई बैठक में उ. कोरियाई नेता की पारस्परिक यात्रा को लेकर दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ था। उस वर्ष दोनों नेताओं के बीच अप्रैल, मई और सितंबर में तीन शिखर बैठकें हुयीं जिसमें 1953 से विभाजित दोनों देशों के बीच संबंधों में एक अभूतपूर्व सुधार करने में मदद मिली।
श्री मून ने पिछले वर्ष सितंबर के अंत में कहा था कि उत्तर कोरिया और अमेरिका के नेताओं के बीच फरवरी में शिखर सम्मेलन विफल होने के बाद दोनों देश फिर से परमाणु निरस्तीकरण की वार्ता शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।
किम के सोल दौरे की व्यवस्था करने की मून की अपील