कोर उत्पादन दिसंबर 2019 में 1.3 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली 31 जनवरी (वार्ता)। देश की औद्योगिक धड़कन को मापने वाला कोर उत्पादन दिसंबर 2019 में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि में दर्ज किया गया है जबकि दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 2.1 प्रतिशत रहा था।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया कि कोर उत्पादन की दर नवंबर 2019 में 0.6 प्रतिशत की गिरावट में रही थी। अप्रैल से दिसंबर 2019 की अवधि में कोर उत्पादन की दर 0.2 प्रतिशत दर्ज की गयी है जबकि इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 4.8 प्रतिशत था।
दिसंबर 2019 में कोर उत्पादन में शामिल उद्योग समूहों में कोयला, रिफाईनरी, उर्वरक, इस्पात और सीमेंट के उत्पादन में बढोत्तरी दर्ज की गयी है जबकि कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली के उत्पादन में गिरावट आयी है।