कोरोना: आरएमएल में भर्ती मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

नयी दिल्ली 30 जनवरी (वार्ता)। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में नोबेल कोरोना वायरस जैसे लक्षणों के साथ भर्ती तीनों मरीजों में से कोई भी इस वायरस से पीड़ित नहीं पाया गया है।
अस्पताल प्रशासन ने आज बताया कि तीनों मरीजों के नमूनों की जाँच रिपोर्ट आ गयी है। रिपोर्ट निगेटिव है, जिसका मतलब यह है कि जाँच के लिए भेजे गये उनके नमूनों में यह वायरस नहीं पाया गया है।
इन मरीजों को 27 जनवरी को आरएमएल में भर्ती कराया गया था। तीनों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाये गये थे और वे पिछले दिनों चीन होकर आये थे। उन्हें अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाकर रखा गया था।