कुशीनगर, 13 जनवरी(वार्ता)उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के तरयासुजान क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक से अवैध रूप से लायी जा रही 1112 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि तरयासुजान थाने की पुलिस को रविवार को सूचना मिली थी कि बिहार सीमा से सटे कोटवा गुलाब राय गांव के सामने मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी पर अवैध शराब की भारी खेप उतरने वाली है। शराब तस्कर नहर के पटरी के किनारे ट्रक को अनलोड कर पिकअप व अन्य साधनों से इसे बिहार भेजेंगे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार रात में संभावित स्थान पर घेराबंदी की। इस बीच पुलिस ने एक ट्रक को रोककर जांच की। ट्रक में अंग्रेजी शराब की 1112 पेटिया (53376 शीशी) अवैध रूप से लायी जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने तरयासुजान के मोहन बसडीला गांव निवासी पारस चौहान तथा माधोपुर खुर्द निवासी नितेश कुमार श्रीवास्तव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
सूत्रों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने शराब बरामद करने वाली टीम को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
कुशीनगर में अवैध रूप से लायी जा रही 1112 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद