कुशीनगर में लिपिक को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में जेल भेजा

कुशीनगर 8 जनवरी  उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के विशुनपुरा सीएचसी में तैनात बीसीपीएम (ब्लॉक कम्युनिटी प्रोग्राम मैनेजर) के साथ अभद्रता के आरोप में सीएमओ कार्यालय के लिपिक को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में जेल भेज दिया।
दोनों के बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद बीसीपीएम ने सीएमओ के साथ जटहां बाजार थाने में जाकर तहरीर दी। इसके साथ ही सीएमओ, डीएम और कमिश्नर को पत्र भेजकर प्रकरण से अवगत कराया था। बीसीपीएम दीपक कुमार ने मंगलवार को जटहां बाजार थाने में दी गई तहरीर और सीएमओ सहित अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर बताया कि समीक्षा बैठक में विशुनपुरा ब्लॉक की स्थिति बेहद खराब पाई गई। रविवार की रात करीब नौ बजे सीएमओ ऑफिस में तैनात एक लिपिक की तरफ से मोबाइल पर फोन कर उन्हें और सीएचसी प्रभारी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यही नहीं बातचीत में धमकी भी दी गई।
मंगलवार को इनकी बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया। इसके बाद बीसीपीएम ने सीएमओ को मामले की सूचना दी। सीएमओ विशुनपुरा सीएचसी पहुंचे और बीसीपीएम एवं सीएचसी प्रभारी से घटना के बारे में जानकारी ली और बीसीपीएम को साथ लेकर जटहां बाजार थाने गए, जहां बीसीपीएम की तरफ से तहरीर दिलवाई। इस मामले में कमिश्नर जयंत नार्लिकर का आदेश आते ही पडरौना कोतवाली की पुलिस ने शांतिभंग के अंदेशे में लिपिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।