कुशीनगर में सड़क पार करते एक बुजुर्ग की मौत

कुशीनगर 5 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के हाटा कोतवाली इलाके के ढाढा चौराहे पर सड़क पार करने के दौरान रविवार को बाइक सवार ने एक बुजुर्ग को जोरदार ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई ।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि हाटा कोतवाली इलाके के निवासी रामप्यारे तिवारी जरुरी काम से ढाढ़ा आये थे। वहां अपना काम निपटाकर वापस सड़क पार कर रहे थे कि हाटा से गोरखपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रहे एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।