सिडनी, 03 जनवरी (वार्ता) मार्नस लाबुशेन (नाबाद 130) की जबरदस्त शतकीय पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को स्टम्प्स तक न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिये।
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 90 ओवर के खेल में पहली पारी में दिन की समाप्ति तक तीन विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिये हैं। पहली पारी में लाबुशेन 130 रन और मैथ्यू वेड 22 रन बनाकर नाबाद क्रीज़ पर हैं। स्टीवन स्मिथ ने 63 रन और डेविड वार्नर ने 45 रन की अन्य बड़ी पारियां खेलीं।
मेज़बान टीम की शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही और ओपनर डेविड वार्नर ने जो बर्न्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये 39 रन की पारी खेली। बर्न्स को कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने रॉस टेलर के हाथों कैच कराकर आस्ट्रेलिया का पहला विकेट निकाला। बर्न्स ने 39 गेंदों की पारी में तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाये।
वार्नर ने 80 गेंदों की पारी में तीन चौकों की मदद से 45 रन की पारी खेली। वार्नर अपने 24वें अर्धशतक से पांच रन ही दूर रह गये थे कि नील वेगनर ने उन्हें ग्रैंडहोम के हाथों कैच कराकर आस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट टीम के 95 रन के स्कोर पर निकाल दिया। इसके बाद लाबुशेन और स्मिथ ने मिलकर तीसरे विकेट के लिये 156 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को 251 के स्कोर तक पहुंचाया।
स्मिथ ने 182 गेंदों की पारी में चार चौकों की मदद से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 27वां अर्धशतक है। उन्हें भी ग्रैंडहोम ने टेलर के हाथों कैच कराकर अपना शिकार बनाया। लाबुशेन एक छोर संभालकर खेलते रहे और 210 गेंदों की पारी में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 130 रन की शतकीय पारी खेलकर नाबाद क्रीज़ पर डटे हुये हैं।
लाबुशेन के साथ वेड दूसरे छोर पर 22 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने 30 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लाबुशेन का यह इस सत्र की सात पारियों में चौथा टेस्ट शतक है।
लाबुशेन के नाबाद 130, आस्ट्रेलिया के 283/3