रतलाम, 13 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में बिजली विभाग के एक लाइनमैन को आज लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार रतलाम के पंचेड़ में पदस्थ बिजली विभाग के एक लाइनमैन बंसीलाल बैरागी को नानालाल पाटीदार नामक एक किसान से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। आरोपी लाइनमैन ने किसान काे बिजली कनेक्शन काटने का भय बताकर यह रिश्वत मांगी थी।
लाइनमैन द्वारा लगातार रिश्वत की मांग किए जाने से परेशान नानालाल पाटीदार ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की। लोकायुक्त पुलिस की योजनानुसार लाइनमैन को रिश्वत लेते पकड़ा। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
लाइनमैन पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार