मथुरा 28 जनवरी(वार्ता)। उत्तर प्रदेश के डेयरी,पशुपालन और मत्स्य मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र छाता में सीसीटीवी कैमरे लगवायेंगे ।
श्री चौधरी ने मंगलवार को यहां कहा कि वो इसके पहले चरण में अपनी विधायक निधि से 15 लाख रूपये देंगे । इससे इलाके में अवांछनीय तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी ।
उन्होंनें चेतावनी दी कि आपराधिक तत्व उनके इलाके में कोई गलत हरकत नहीं करें। उनकी हर हरकत कैमरे में कैद होगी और वो बच नहीं सकेंगे। श्री चौधरी ने कहा कि जनता ही उनका परिवार है और परिवार की सुरक्षा उनकी जिम्मेवारी है ।
लक्ष्मी नारायण लगवायेंगे अपने विधानसभा क्षेत्र में सीसीटीवी