कोलकाता, 14 जनवरी (वार्ता) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)की राज्य समिति के सदस्य और पार्टी के दैनिक बंगाली मुखपत्र के संपादक अवीक दत्ता का तड़के मंगलवार निधन हो गया।
श्री दत्ता (58)को कुछ हफ्तों पहले मस्तिष्क आघात हुआ था और वह यहां के एक अस्पताल में भर्ती थे तथा सुबह छह बजे उनका निधन हाे गया।
उनका पार्थिव शरीर कोलकाता प्रेस क्लब में एक बजे से लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा। राजनीतिक गलियारों में श्री दत्ता के निधन से शोक की लहर है।
माकपा सदस्य और गणशक्ति के पूर्व संपादक अवीक दत्ता का निधन