मध्य प्रदेश के पदक विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार

भोपाल, 22 जनवरी (वार्ता)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुवाहाटी में तीसरे खेलाे इंडिया युवा खेलों में राज्य के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताते हुए संबंधित खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।
कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि गुवाहाटी में चल रहे खेलो इंडिया में प्रदेश के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से इन खेलों के राज्य के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को एक लाख रुपए, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को 75 हजार रुपए और कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 50 हजार रुपयों की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
इन खेलों में मध्यप्रदेश को अब तक 15 स्वर्ण, 11 रजत और 18 कांस्य पदक जीते हैं।