महाबल मिश्रा कांग्रेस से निलम्बित

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (वार्ता)। कांग्रेस ने अपने पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश के प्रभारी महासचिव पी सी चाको ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों शामिल रहने के कारण श्री मिश्रा को निलम्बित किया गया है।
श्री मिश्रा 2009 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा पहुंचे थे। पार्टी ने 2014 में भी उनको अपना उम्मीवादर बनाया लेकिन तीसरे नंबर पर रहे हालांकि 2019 के आम चुनाव में वह दूसरे नंबर पर रहे थे। श्री मिश्रा के पुत्र विनय मिश्रा को आम आदमी पार्टी ने द्वारका से टिकट दिया है और श्री मिश्रा अपने पुत्र के चुनाव प्रचार में सक्रिय हैं जिसे देखते हुए पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है।