महिला वर्ल्ड कप में खेलेगी जौनपुर की राधा


जौनपुर, 14 जनवरी (वार्ता) ‘कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता,एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों’ दुष्यंत कुमार की यह पंक्तियां पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिले जौनपुर के एक छोटे से गांव में रहने वाली क्रिकेट खिलाड़ी राधा यादव ने चरितार्थ कर दिखायी है।

जिले में विकास क्षेत्र मड़ियाहूं के अजोशी ग्राम निवासी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राधा यादव का चयन टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। 21 फरवरी से नौ मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में महिला विश्व कप खेला जायेगा।

20वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी राधा ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। मुंबई में अपने पिता प्रकाश चंद्र यादव के साथ रहकर क्रिकेट खेलने वाली राधा वर्तमान में गुजरात से क्रिकेट खेलती है। केएन इंटर कालेज बाँकी सिकरारा से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाली राधा यादव वर्तमान में गुजरात प्रांत से क्रिकेट खेलती है।

जिले के खिलाड़ियों ने राधा यादव को विश्वकप में सफलता प्राप्त करने के लिए कामना की है।