कोलकाता, 06 जनवरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है।
सुश्री बनर्जी ने सोमवार को इस हमले को ‘लोकतंत्र के लिए शर्मनाक’ बताया और कहा, “हम जेएनयू में छात्रों और शिक्षकों के खिलाफ क्रूरता की निंदा करते हैं। इस तरह के जघन्य कृत्यों का वर्णन करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं। यह हमारे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।”
उन्होंने कहा कि दिनेश त्रिवेदी के नेतृत्व में तृणमूल का प्रतिनिधिमंडल शाहीन बाग और जेएनयू के साथ एकजुटता दिखाने के लिए दिल्ली रवाना हो गया है।
श्री चटर्जी ने कहा, “ मैं जेएनयू के छात्रों पर हुए क्रूर हमले की निंदा करता हूं। छात्रों और शिक्षकों पर हुए इस हमले की निंदा सभी को करनी चाहिए।”