मतदाता मौलिक कर्तव्यों का पालन करे तो लोकतंत्र मजबूत होगा -मिश्र

जयपुर, 25 जनवरी (वार्ता)। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मतदाताओं का आव्हान करते हुए कहा कि हर मतदाता अपने मौलिक कर्तव्यों का एहसास करते हुए उनका पालन करें तो हमारे लोकतंत्र का स्तंभ और अधिक मजबूत हो सकेगा।
श्री मिश्र शनिवार को जयपुर के हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एचसीएम, रीपा) में आयोजित दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन गौरवपूर्ण क्षण है। लोकतांत्रिक परम्पराओं को सुदृढ़ बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा न केवल व्यापक सहभागिता विकसित करने अपितु सदैव जागरूक, निष्पक्ष व नीतिपूर्ण मतदान को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में युवा पीढ़ी अहम भूमिका निभा सकती है।
श्री मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोगों में यह भावना विकसित करने का अनुपम प्रयास है कि जब तक एक भी पात्र व्यक्ति इस प्रक्रिया से दूर है, तब तक यह लोकतंत्र अपने सम्पूर्ण रूप को प्राप्त नहीं कर सकता। निश्चित ही आयोग का संदेश बड़ा स्पष्ट है कि वे तब तक नहीं रूकेंगे जब तक कि एक भी अंतिम पात्र व्यक्ति मतदान की प्रक्रिया से जुड़ नहीं जाता। उन्होंने शहरों के मतदाताओं को और जागरूक करने पर भी जोर दिया।
श्री मिश्र ने सभी मतदाताओं विशेषकर नवपंजीकृत मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी देश में लोकतंत्र को सुदृढ करने में अपनी भागीदारी निभाएं। राज्यपाल ने लोगों का आह्वान किया कि लोकतंत्र की वास्तविक संकल्पना को सभी मिलजुल कर साकार करें। लोकतंत्र का उत्सव बिना सभी की भागीदारी के सफल नहीं हो सकता। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, काॅरपोरेट जगत और मीडिया से भी इस पुनीत कार्य में हर सम्भव सहयोग देने की अपेक्षा की।