मथुरा, 08 जनवरी उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार को दण्डौती परिक्रमा लगा रहे एक श्रद्धालु की ललिता कुण्ड में डूब जाने से आज सुबह मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राजस्थान में भरतपुर जिले के कुम्हेर गेट निवासी कैलाश चन्द्र(60) सुबह राधाकुण्ड परिक्रमा मार्ग पर 108 दण्डौती परिक्रमा लगा रहा था। वह स्नान के लिए कुण्ड में उतरा था कि पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता हुआ देखकर आसपास के परिक्रमार्थियों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोर को बुलाया। उसने कैलाश चन्द्र को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतक पिछले कुछ वर्षों से गिर्राज जी की 108 दण्डौती परिक्रमा कर रहा था। यह परिक्रमा गिर्राज जी की कठिन साधनाओं में मानी जाती है।
मथुरा में श्रद्धालु की डूब जाने से मृत्यु