शिलॉन्ग। संविधान के 126 वें संशोधन विधेयक, 2019 के अनुमोदन के लिए 20 जनवरी को मेघालय विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। मेघालय विधानसभा के आयुक्त और सचिव एंड्रयू सिमंस ने यहां एक बयान में यह बात कही। सिमंस ने कहा, ‘‘विधेयक को पिछले साल दिसंबर में संसद के दोनों सदनों ने पारित किया था और राज्य विधानसभाओं द्वारा इसका अनुमोदन किये जाने के बाद राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए इसे उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।’’इस विधेयक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण को 10 साल बढ़ाकर 25 जनवरी, 2030 तक करने का प्रावधान किया गया है।