नयी दिल्ली 06 जनवरी आम बजट की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की।
समझा जाता है कि बैठक में अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने तथा रोजगार सृजन बढ़ाने के उपायों पर विचार विमर्श किया गया।
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी, टाटा समूह के संरक्षक रतन टाटा, दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गज सुनील मित्तल, अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी, महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और खनन क्षेत्र के दिग्गज उद्योगपति अनिल अग्रवाल, टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन, टीवीएस के अध्यक्ष वेणु श्रीनिवासन औश्र एलएंडटी के प्रमुख ए एम नाईक भी बैठक में शामिल थे।
आम बजट से पहले हुई इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मोदी ने प्रमुख उद्यमियों के साथ बैठक की