मोरक्को की आरएएम एयरलाइंस ने चीन के लिए उड़ानें रद्द की


मॉस्को, 31 जनवरी (स्पूतनिक) मोरक्को की रॉयल एयर मेरॉक (आरएएम) एयरलाइंस ने शुक्रवार से चीन के लिए उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है।
स्थानीय न्यूज एजेंसी ने आरएएम के हवाले से इसकी जानकारी दी।
आरएएम के विज्ञप्ति के मुताबिक उड़ानें रद्द होने का कारण हालांकि कोरोना वायरस का फैलना नहीं बताया गया है लेकिन इसके कारण मांग कम होने की वजह से उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया गया है।
इससे पहले अमेरिकन एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस, ब्रिटिश एयरलाइंस, लुफ्थांसा एयरलाइंस, एयर इंडिया, एयर कनाडा सहित अन्य हवाई कंपनियों ने भी चीन के लिए उड़ानें रद्द करने का फैसला किया था।
उल्लेखनीय है कि चीन सहित 18 देशों में कोरोना वायरस के करीब आठ हजार मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गुरुवार को इसके कारण वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की थी।