मुंबई, 05 जनवरी (वार्ता) कर्नाटक ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से शक्तिशाली मुंबई को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए और बी मुकाबले के तीसरे ही दिन रविवार को पांच विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी के इतिहास में अपनी 200वीं सीधी जीत दर्ज की।
मुंबई ने दूसरी पारी में कल के पांच विकेट पर 105 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 149 रन पर समाप्त हो गयी। सरफराज खान ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 140 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाये। युवा ओपनर पृथ्वी शॉ चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। प्रतीक जैन ने 11 रन पर चार विकेट, अभिमन्यु मिथुन ने 62 रन पर तीन विकेट और वी कौशिक ने 23 रन पर दो विकेट लिए।
कर्नाटक को जीत के लिए 126 रन का लक्ष्य मिला और उसने पांच विकेट पर 129 बनाकर जीत हासिल कर ली। ओपनर देवदत्त पडिकल ने 50 रन की शानदार पारी खेली। कर्नाटक की चार मैचों में यह दूसरी जीत है और इस जीत से उसे छह अंक मिले। मुंबई को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई को उसके पिछले मुकाबले में रेलवे ने 10 विकेट से हराया था।
मुंबई को शिकस्त देकर कर्नाटक ने दर्ज की 200वीं सीधी जीत