मुरादाबाद, 17 जनवरी (वार्ता)। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के डिलारी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश एक सर्राफ का बैग लूटकर फरार हो गये,जिसमें 300 ग्राम सोना और पौने दो लाख की नकदी थी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जटपुरा निवासी सर्राफ साेनू वर्मा गुरुवार शाम अपनी आभूषण की दुकान बंद करने के बाद दो पहिया वाहन पर सब्जी लेने जा रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आये और उनका बैग छीनकर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि बैग में 300 ग्राम सोना और पौने दो लाख की नकदी थी।
इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।