नयी दिल्ली, 07 जनवरी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को श्रीलंका के खिलाफ भले ही मौजूदा ट्वंटी 20 सीरीज़ में आराम दिया गया है, लेकिन वह नये साल की आगामी चुनौतियों के लिये पूरे जोर शोर से तैयारियों में जुटे हुये हैं।
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ ने सोशल साइट पर अपनी ट्रेनिंग की तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वह भारोत्तोलन व्यायाम करते दिखाई दे रहे हैं। शमी ने अपनी तस्वीर के साथ लिखा,“ ट्रेनिंग जारी है...नववर्ष में नयी चुनौतियों के लिये तैयारी कर रहा हूं।”
जबरदस्त फार्म में चल रहे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ को मौजूदा तीन मैचों की ट्वंटी 20 सीरीज़ के लिये फिलहाल आराम दिया गया है। शमी ने वर्ष 2019 में 20 मैचों में 42 अंतरराष्ट्रीय विकेट निकाले हैं। वह मुंबई में 14 जनवरी से शुरू होने वाली आस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण तीन वनडे मैचों की सीरीज़ से राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे।
शमी ने गत वर्ष विश्वकप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी और फिलहाल भारतीय टीम के प्रमुख तेज़ गेदबाज़ों में शामिल हैं।
नये साल की चुनौतियों में जुटे शमी